चेहरे के ओपन पोर्स को कैसे बंद करें?
Story created by Renu Chouhan
30/08/2025 चेहरे के ओपन पोर्स एक नहीं कई वजहों से बढ़ जाते हैं, लेकिन इन्हें वापस कम किया जा सकता है.
Image Credit: MetaAI
उसके लिए आपको कुछ होम रेमेडी बता रहे हैं, जो कि काफी असरदार हैं.
Image Credit: MetaAI
1. सफाई - रोज़ाना स्किन की सफाई करें, दो बार फेसवॉश करें.
Image Credit: Unsplash
2. मसाज - ओपन पोर्स को क्विक छुपाने के लिए आइस मजास करें.
Image Credit: Unsplash
3. फेस पैक - मुल्तानी मिट्टी वाले फेस पैक चेहरे पर लगाएं, इससे भी पोर्स कम दिखते हैं.
Image Credit: Unsplash
4. टमाटर जूस - इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
Image Credit: Unsplash
5. एग व्हाइट - अंडे की सफेदी में जरा सा शहद मिलाकर स्किन पर लगाएं.
Image Credit: Unsplash
6. सनस्क्रीन - सूर्य की किरणें पोर्स को और बढ़ा कर देती हैं, इसीलिए सनस्क्रीन लगाएं.
Image Credit: Unsplash
7. टोनिंग - क्रीम लगाने से पहले चेहरे पर टोनर जरूर लगाएं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?
खाली पेट में गैस क्यों बनती है?
सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
Click Here