बच्चा पूरे दिन खुद पढ़ेगा, बस अपना लें ये 7 तरीके
Story created by Renu Chouhan
14/09/2025 बच्चों को पढ़ाने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है उनकी पढ़ाई को मज़ेदार बनाना.
Image Credit: MetaAI
आज आपको बच्चों की पढ़ाई को मजेदार बनाने के 7 कमाल के तरीके बताते हैं.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
1. स्कैच पेन - अपने बच्चों को फीके पेन से नहीं बल्कि कलरपुल स्कैच पेन से पढ़ाई करवाएं, यानी आप लिखें.
2. पिक्चर्स - तस्वीरों से बच्चे ही क्या बड़ों को भी अच्छी तरह समझ आता है, बच्चों को तस्वीरों से समझाएं.
Image Credit: Unsplash
3. होमवर्क - बच्चों की होमवर्क की कॉपी को सुंदर सा डेकोरेट करें, ताकि उससे वो भागे नहीं.
Image Credit: Unsplash
4. खेल-खेल में - बच्चों को बड़ों की तरह पढ़ाई नहीं बल्कि खेल-खेल में सिखाएं, इससे वो जल्दी कैच करते हैं.
Image Credit: Unsplash
5. स्टार दें - बच्चों को छोटी-छोटी अचीवमेंट्स पर रिवॉर्ड दें, उन्हें स्टार या स्माइली दें.
Image Credit: Unsplash
6. टाइम टेबल - बच्चे को रोज़ाना एक ही टाइम पर पढ़ाएं, बच्चा खुद से ही उसी टाइम पढ़ाई करना शुरू कर देगा.
Image Credit: Unsplash
7. रियल उदाहरण - बच्चों को किताबी नहीं बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी के उदाहरण देकर पढ़ाएं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
विंडो या स्प्लिट, किस AC से आता है ज्यादा बिल?
अंडे के बराबर इस सस्ते फल में होता है प्रोटीन
Click Here