बालों को नैचुरली काला करने के 5 तरीके
Story created by Renu Chouhan
04/08/2025 उम्र से पहले बालों का सफेद आजकल काफी आम हो चला है, इसीलिए वालों को नैचुरली काला करने के 5 असरदार तरीके बता रहे हैं.
Image Credit: Unsplash
1. काली चाय - हफ्ते में 1 बार काली चाय से बालों को धोएं. इसके लिए 2 चम्मच चाय पत्ती को 2 कप पानी में उबालें. इसे ठंडा करके बालों को धोएं.
Image Credit: Unsplash
2. अखरोट - इसके छिलकों को पानी में उबालें, और पानी को ठंडा कर इसे बालों की जड़ों में लगाएं.
Image Credit: Unsplash
3. भृंगराज तेल - हल्का गुनगुना कर तेल को बालों की जड़ों में लगाएं और अगले दिन धो लें.
Image Credit: Unsplash
4. मेहंदी और कॉफी - हरी मेहंदी में एक चम्मच कॉफी पाउडर डालकर बालों में लगाएं.
Image Credit: Unsplash
5. आंवला पाउडर - 4 चम्मच नारियल के तेल में 1 चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर गर्म करें, और ठंडा कर बालों में लगाएं.
Image Credit: Unsplash
इन सभी तरीकों के आप घर पर ही बालों को नैचुरली काला कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
गंदे नाखूनों को साफ करने के 5 आसान तरीके
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
लकड़ी के खंभों पर बसा है ये पूरा शहर
Click Here