एंटी-एजिंग लाइफस्टाइल कैसे फॉलो करें?

Story created by Renu Chouhan

09/04/2025

एंटी एजिंग क्रीम या फिर एंटी एजिंग सीरम के बारे में तो आपने सुना होगा. लेकिन आज बात करते हैं एंटी एजिंग लाइफस्टाइल के बारे में.

Image Credit:  MetaAI

ये वो लाइफस्टाइल या लाइफ को जीने का रूटीन है जिसकी वजह से चेहरे पर एजिंग यानी बुढ़ापा धीमे आता है.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

क्या है वो एंटी एजिंग लाइफस्टाइल, चलिए बताते हैं आपको.

1. नो बाहर का फूड - बाहर का प्रोसेस्ड फूड आपको बीमार करता है और आपकी स्किन को बूढ़ा.

Image Credit:  MetaAI

2. स्ट्रेस फ्री - स्ट्रेस आपकी माथे की रेखा को यानी रिंकल को बढ़ाती है. इसीलिए स्ट्रेस फ्री रहें.

Image Credit:  MetaAI

3. एक्सरसाइज़ - योगा करें, वॉक करें या फिर एक्सरसाइज़. हर दिन अपने शरीर को कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज़ पर लगाना जरूरी है.

Image Credit:  MetaAI

4. कम और हेल्दी खाएं - दिन में 3 मील रखें और हर मील में हेल्दी फूड ही खाएं.

Image Credit:  MetaAI

5. न मीठा और न ऑयली - मीठे खाने को अवॉइड करें और घर में भी ऑयल का कम इस्तेमाल करें.

Image Credit:  MetaAI

6. खुश रहें - हेल्दी और स्ट्रेस फ्री लाइफ रखेंगे तभी खुशी महसूस होगी. यानी इससे रिंकल्स भी कम होते हैं.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here