डॉक्टर ने बताया खुद ब्रेस्ट कैंसर की जांच कैसे कर सकते है? 
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            31/10/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. शीशे के सामने सीधे कंधे और रिलैक्स्ड हाथों के साथ देखें कि आकार या शेप में कोई बदलाव तो नहीं. फिर हाथ ऊपर करके वही बदलाव देखें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. हाथों को ज़ोर से कमर पर दबाकर छाती की मांसपेशियों को टाइट करें और देखें कोई गड़बड़ी तो नहीं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. बीच की तीन उंगलियों के पोर से पूरे स्तन और बगल के हिस्से को महसूस करें. हल्का, मध्यम और ज़्यादा दबाव डालकर सभी लेयर जांचें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. सर्कल या ऊपर-नीचे की दिशा में जांचें ताकि कोई हिस्सा छूटे नहीं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. पीठ के बल लेटें, इससे स्तन टिश्यू फैल जाते हैं और जांच आसान होती है. अब जिस साइड जांच रहे हैं उस कंधे के नीचे छोटा तकिया रखें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            6. फिर तीन उंगलियों का प्रयोग करें: तीन उंगलियों से पूरे स्तन और बगल को महसूस करें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            7. निप्पल जांचें: हल्के से दबाकर देखें कि कोई असामान्य तरल तो नहीं निकल रहा।
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इन बदलावों पर ध्यान दें - नई या सख्त गांठ, आकार या शेप में बदलाव, त्वचा पर सिकुड़न, खिंचाव या लालपन, निप्पल से डिस्चार्ज, खासकर साफ़ या खून जैसा, निप्पल का अंदर की ओर मुड़ जाना, लगातार सूजन, दर्द या जलन.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            नोट - अगर आपको यहां बताए गए लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसी के साथ ध्यान दें कि पीरियड्स खत्म होने के कुछ दिन बाद ये जांच करें और मेनोपॉज़ के बाद की महिलाएं हर महीने एक निश्चित दिन ये जांच करें. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ये टिप्स आपको बताए हैं Malik Radix Health Care का डायरेक्टर Dr. Renu Malik ने.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Pixabay
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?
                            
            
                            
                            
            
                            खाली पेट में गैस क्यों बनती है?
                            
            
                            
                            
            
                            सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
                            
            
                            
                            
            
                            दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here