सिर्फ इन 3 Tips से पहले जैसी चमकने लगेगी रॉड
Story created by Renu Chouhan
24/12/2024 सर्दियों में कई घरों में आज भी पानी गर्म करने के लिए रॉड का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Instagram
इसके लगातार इस्तेमाल से उस पर एक मोटी सफेद परत चढ़ जाती है.
Image Credit: Instagram
जो न सिर्फ देखने में अच्छी लगती है बल्कि परत की वजह से पानी भी ठीक से गर्म नहीं होता है.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए आपको इस रॉड को साफ करने के 3 आसान टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आजमाने के बाद आपकी रॉड एकदम नई जैसी हो जाएगी.
Image Credit: Unsplash
तरीका नं. 1 - अपनी हिटिंग रॉड पर बाथरूम क्लीनर स्प्रे करें और इससे थोड़ी देर लगे रहने के बाद ब्रश के साफ कर दें.
Image Credit: Unsplash
तरीका नं. 2 - पुराने टूथब्रश से इसे अच्छे से रगड़ें, इससे भी रॉड क्लीन हो जाती है.
Image Credit: Unsplash
तरीका नं. 3 अपने किचन से थोड़ा बेकिंग सोडा लें और उसमें विनेगर डालकर इस मिक्स्चर से रॉड को ब्रश से रगड़ें.
Image Credit: Unsplash
इन तीनों ही तरीके से रॉड एकदम नई जैसी हो जाएगी.
Image Credit: Instagram
नोट - रॉड को साफ करते वक्त इसे अनप्लग करना न भूलें. और साफ करने के बाद इसे सूखने दें और अपने हाथों को भी. इसके बाद ही इसे दोबारा इस्तेमाल करें.
Image Credit: Instagram
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here