दीवार से कलर और पेंसिल के दाग हटाने की 3 Tricks

Story created by Renu Chouhan

09/10/2025

बच्चों वाले घरों की दीवारें रंगों और पेंसिंल से बनाई गई ड्रॉइंग से भरी होती हैं.

Image Credit:  Unsplash

इन रंगों को दिवारों से हटाना आसान नहीं लेकिन नामुमकिन भी नहीं.

Image Credit:  Unsplash

आज आपको 3 ट्रिक्स बताते हैं जिनकी मदद से आपकी दीवारों से रंग काफी हल्के हो जाएंगे.

Image Credit:  Unsplash

1. सिरका पानी - सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और दीवार पर छिड़कें.

Image Credit:  Unsplash

2. बेकिंग सोडा - इस सोडे और थोड़े सा पानी मिलाएं, इस पेस्ट को स्पॉन्ज पर रखें और फिर दीवार पर हल्के हाथों से रगड़ें.

Image Credit:  Unsplash

3. मैजिक इरेज़र - स्टेशनरी पर व्हाइट बोर्ड इरेज़र मिलता है आप उससे भी दीवारों से रंगों के निशान हटा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

लाल मिर्च खाने के नुकसान क्या हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here