लाल मिर्च खाने के नुकसान क्या हैं?

Story created by Renu Chouhan

24/09/2025

1. हाई बीपी - लाल मिर्च ब्लड प्रेशर एकदम से बढ़ा सकता है, जिससे हाई बीपी वालों को दिक्कत होती है.

Image Credit:  Unsplash

2. खांसी - लाल मिर्च से गले में खराश और फिर खांसी की दिक्कत हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. पेट खराब - ज्यादा लाल मिर्च अपच और लूज़ मोशन के साथ-साथ पेट दर्द का भी कारण बनती है.

4. जलन - लाल मिर्च की वजह से पेट और आंतों में जलन महसूस हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

5. लाल पड़ना - लाल मिर्च के तीखेपन से हाथों और स्किन पर जलन और लालिमा हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

6. बवासीर - लाल तीखी मिर्च से जलन और सूजन बढ़ सकती है, यानी बवासीर और पाइल्स वालों को दिक्कत हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

7. पिंपल्स - लाल मिर्च ज्यादा खाने से चेहरे पर पिंपल्स और एलर्जी बढ़ जाती है. 

Image Credit:  Unsplash

क्या करें - लाल मिर्च की जगह अपने खाने में हरी मिर्च या काली मिर्च का इस्तेमाल करें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

मखाना काटकर क्यों खाना चाहिए?

Click Here