आज भी परफ्यूम खरीदते वक्त हर बार एक-एक को स्मेल करना पड़ता है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
क्योंकि आजतक किसी को जुबानी पता नहीं कि कौन-सा परफ्यूम सबसे बेस्ट होता है.
कौन से बेस नोट वाले परफ्यूम पुरुषों के लिए बेस्ट रहते हैं, इसका जवाब दे रहे हैं McNROE के हेड ऑफ बिसनेस डेवेलपमेंट अंकित डागा.
Image Credit: MetaAI
1. पुरुषों के लिए वुडी, स्पाइसी और मस्की फ्रेंगरेंस वाले परफ्यूम हमेशा बेस्ट रहते हैं.
Image Credit: MetaAI
2. इसके अलावा परफ्यूम का चुनाव वक्त, माहौल और मौके के हिसाब से करें जैसे दिन के लिए लिए हल्की और ताजा सुगंध तो वहीं, रात के लिए गहरी और तेज खूशबू ज़्यादा अच्छी लगती है.
Image Credit: MetaAI
3. परफ्यूम हमेशा पल्स पॉइंट्स पर लगाना चाहिए, जैसे गर्दन, कलाई और कानों के पीछे, जहां शरीर की गर्मी धीरे-धीरे खुशबू को बिखेरती है.
Image Credit: MetaAI
4. एक आम गलती जो लोग करते हैं वो है परफ्यूम लगाने के बाद उसे रगड़ना, ऐसा करने से उसकी असली खुशबू कम हो सकती है.
Image Credit: MetaAI
5. परफ्यूम हमेशा मॉइश्चराइज़ स्किन पर ही लगाएं, इससे लंबे समय तक खूशबू बनी रहती है.
Image Credit: MetaAI
औरदेखें
भारत में है दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, एवरेस्ट से भी ऊपर