सेलिब्रिटी कैसे रखते हैं अपने दिमाग को कंट्रोल?

Story created by Renu Chouhan

19/09/2025

सेलेब्स की लाइफ बिल्कुल भी आसान नहीं होती.

Image Credit:  X/TeamSRKWarriors

लेकिन फिर भी तमाम सिचुएशन के बावजूद वो अपने दिमाग को कंट्रोल करके रखते हैं, लेकिन कैसे? इस बारे में आपको बता रहे हैं सेलिब्रिटी ज्योतिष डॉ. संदीप कोचर. 

Image Credit:  Unsplash

उनके मुताबिक कई सेलिब्रिटी आत्म-अनुशासन और अपने ग्रहों की ऊर्जा के साथ तालमेल बैठाकर अपने दिमाग का संतुलन बनाए रखते हैं.

Image Credit:  Unsplash

इसी के साथ वो ध्यान, योग और अध्यात्म जैसे अभ्यास करते रहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

कई स्टार्स अपने रोज़मर्रा के जीवन में सकारात्मकता, कृतज्ञता और परिवार के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देते हैं, जो उन्हें ज़मीन से जोड़े रखता है.

Image Credit:  X/teamsrkfc

वहीं, शुक्र और चंद्रमा रचनात्मकता और भावनाओं के कारक हैं; जब ये संतुलित होते हैं तो भीतर शांति और कलात्मक चमक दोनों बनी रहती हैं.

Image Credit:  Unsplash

और स्टार्स अपना शुक्र और चंद्रमा कभी खराब नहीं होने देते.

Image Credit:  Unsplash

यानी स्टार्स के लिए भी असली स्टारडम सिर्फ शोहरत नहीं, बल्कि भीतर शांति पाने में है.

Image Credit:  X/teamsrkfc

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here