Story created by Renu Chouhan
इस 1 गलती से टूट रहे हैं आपके बेशकीमती बाल
Image Credit: Unsplash
आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि कितना भी कुछ कर लें, हर बार कंघी से ढेर सारे बाल टूट ही जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
कंघी करने के बाद जमीन पर पड़े उस बालों के गुच्छे को देख जो तकलीफ होती है, उसे बयां करना मुश्किल है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन आपको बता दें आप अपने हेयरफॉल में कमी ला सकती हैं.
Image Credit: Unsplash
वो सिर्फ 1 गलती को न दोहराकर, और वो क्या है चलिए आपको बताते हैं. वो गलती है रोज़ाना कंघी न करना, और गलत वक्त पर कंघी करना.
Image Credit: Unsplash
दरअसल ढेर सारे काम के बीच में हम अपने लिए और अपने बालों के लिए तो बिल्कुल वक्त नहीं निकाल पाते.
Image Credit: Unsplash
कई महिलाएं शाम को अपने बालों में कंघी करती है, क्योंकि इस वक्त उन्हें कामों से फुर्सत मिल जाती है.
Image Credit: Unsplash
या फिर कई महिलाएं या लड़कियां तो रोज़ाना बालों को कंघी ही नहीं करती, ये समझकर कि बाल तो टूटने ही है आज टूटे या फिर कल.
Image Credit: Unsplash
लेकिन बस यही गलती आपके बालों को और ज्यादा तोड़ने का काम करती है.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए बालों को रोज़ाना बड़े दांत वाले कंघी से सुलझाएं और फिर छोटे दांत वाली कंघी यूज़ करें. इसी के साथ रोज़ाना सोने से पहले कंघी करना न भूलें.
Image Credit: Unsplash
अगर आप ये 2 बातें रोज़ाना फॉलो करेंगी तो आपके बाल कम टूटेंगे.
और देखें
न पानी न साबुन, ऊनी कपड़े चमकाने के लिए बस करें ये 2 आसान काम
इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची
सर्दियों में दही खाने से क्या होता है?
लॉरेंस बिश्नोई ही नहीं ये भी हैं भारत के 10 बड़े गैंगस्टर
Click Here