Story created by Renu Chouhan

गुरु नानक जयंती क्यों मनाते हैं?

Image Credit: Openart

साल 2024 में गुरु नानक जयंती 15 नवंबर को मनाई जा रही है.

Image Credit: Openart

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम सभी हर साल गुरु नानक जयंती क्यों मनाते हैं?

Image Credit: Openart

चलिए आपको बताते हैं गुरु नानक जयंती के बारे में कुछ खास बातें, जो आप दूसरों से भी शेयर कर सकते हैं.

Image Credit: Openart

दरअसल, गुरु नानक जयंती सिख धर्म के संस्थापक यानी उनके पहले गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है.


Image Credit: X/SDhawan25

गुरु नानक जी का जन्म 15वीं सदी में हुआ, उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में यात्राएं की और उपदेश दिए.


Image Credit: Openart

उन्होंने जातिवाद, छुआछूत और अंधविश्वास आदि का विरोध कर लोगों को जागरूक किया.


Image Credit: Openart

उनके सभी उपदेशों ने सिख धर्म को जन्म दिया, जो आज दुनिया के प्रमुख धर्मों में से एक है.


Image Credit: Openart

गुरु नानक जी एक महान कवि भी थे और उनकी रचनाएं गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं.


Image Credit: Openart

इस दिन लोग गुरुद्वारे जाते हैं, गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं, कीर्तन करते हैं और लंगर में शामिल होते हैं.

और देखें

सिंघाड़े उबालकर खाने के 7 फायदे

जब भी महसूस हो कमज़ोरी, तब खा लें ये 8 एनर्जी Food

सर्दी-खांसी को जड़ से खत्म कर देंगे ये 7 घरेलू उपाय

बिना एक्सरसाइज़ मीठा खाकर इस लड़की ने घटाया 72 किलो वजन, जानिए कैसे

Click Here