घर के गमले में अमरूद उगाने का तरीका

Story created by Renu Chouhan

02/09/2025

1. आपके पास 4 चीज़ें होनी चाहिए, 20 इंच का गमला, मिट्टी,  ग्राफ्टेड बीज और धैर्य.

Image Credit:  Unsplash

2. 18-20 इंच गहरे गमले में नीचे छेद करें और इसमें मिट्टी डालें.

Image Credit:  Unsplash

3. मिट्टी (40%) + गोबर की खाद/कम्पोस्ट (40%) + बालू/रेत (20%) मिलाएं.

Image Credit:  Unsplash

4. नर्सरी से ग्राफ्टेड अमरूद का पौधा ले आएं, इसमें जल्दी फल मिल जाएंगे.

Image Credit:  Unsplash

5. मिट्टी में ये पौधा लगाएं, गर्मियों में रोजाना पानी दें और सर्दियों में हफ्ते में 2 बार पानी दें.

Image Credit:  MetaAi

6. पानी के साथ-साथ अमरूद के पौधे को रोज़ाना 6-7 घंटे की धूप चाहिए होती है.

Image Credit:  Unsplash

7. समय-समय पर इस पौध की कटिंग करते रहें.

Image Credit:  MetaAi

नोट - इस तरह से 2 से 3 साल में आपके गमले में भी ताजे और फ्रेश अमरूद आ जाएंगे. 

Image Credit:  MetaAi

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

खाली पेट में गैस क्यों बनती है?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here