पेट में बार-बार बन रही है गैस और कब्ज, आजमा लें एक्सपर्ट के ये तरीके

Story created by Renu Chouhan

27/12/2024

खराब लाइफस्टाइल जैसे बाहर का कुछ खा लेना और फिजिकली एक्टिव कम रहना आदि से कब्ज की शिकायत होती है. लेकिन गैस और कब्ज का बार-बार होना ये संकेत है कि आपको अपने खाने और लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है.

Image Credit: Unsplash

यहां आपको हेल्थ गुरु मिक्की मेहता बता रहे हैं कुछ बेहद आसान तरीके, जिन्हें आजमा कर गेस और कब्ज की समस्या से राहत मिल जाएगी.

Image Credit: Unsplash

सबसे पहले ये जानिए कि अपनी बेहतर गट हेल्थ के लिए आर्युवेद में सात्विक भोजन को सबसे बेहतर बताया गया है.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि इस सात्विक भोजन में हाई फाइबर और बेहतर हाइड्रेशन होता है जो गैस और कब्ज यानी वात दोष से छुटकारा दिला देता है, यहां जानिए सात्विक खाने के में.

Image Credit: Unsplash

फल - केला, सेब, अंजीर, आलूबुखारा, पपीता, बेरीज़ और भीगे हुए नट्स जैसे बादाम, किशमिश, अंजीर, अलसी और चिया.

Image Credit: Unsplash

फाइबर फूड्स - दाल, साबुत अनाज और हरी पत्तेदार सब्जियां आदि में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो कब्ज नहीं होने देते.

Image Credit: Unsplash

मूंग दाल खिचड़ी, सब्जियों का सूप, घी, हल्दी वाला गाय का दूध या घी आदि सभी कब्ज होने से बचाते हैं. इसके अलावा कब्ज से परेशान लोग त्रिफला और अदरक की चाय ले सकते हैं, इससे उनको आराम मिलेगा.

Image Credit: Unsplash

खाना पकाने के लिए 1 तरह का नहीं बल्कि अलग-अलग प्रकार के कोल्ड प्रेस्ड तेल जैसे नारियल, तिल का तेल, सरसों का तेल आदि का इस्तेमाल करें.

Image Credit: Unsplash

और हां, बाहर के ऑयली, फ्राइड, तीखा आदि खाने से बचें. इससे बहुत जल्दी पेट में गैस और कब्ज होती है. इसी के साथ फिजिकल एक्टिव रहें और खूब पानी पिएं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

मूंगफली के आगे फेल सभी ड्राय फ्रू्ट्स, जानिए इसे खाने के 7 फायदे

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here