हाथ जल जाए तो तुंरत सबसे पहले क्या करना चाहिए?

Story created by Renu Chouhan

25/09/2025

अक्सर खाना बनाते वक्त हाथ जल जाता है. उस दौरान हमें कुछ नहीं समझ नहीं आता कि अब क्या करें.

Image Credit:  Unsplash

फिर हम टूथपेस्ट, हल्दी या फिर तेल तुरंत लगा लेते हैं. लेकिन आपको बता दें कि कभी भी जले पर ये सब नहीं लगाना चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

जलने के बाद सबसे पहले उस जगह को ठंडे पानी से धोना चाहिए. कम से कम 5 मिनट तक.

Image Credit:  Unsplash

ताकि जलने वाली जगह ठंडी हो जाए और जलन कम हो जाए.

Image Credit:  Unsplash

कभी भी बर्फ न लगाएं, इससे स्किन और गल सकती है.

Image Credit:  Unsplash

इसके बाद जली हुई जगह को साफ कर लें, जूलरी या कपड़ा हटा लें.

Image Credit:  Unsplash

फिर उस पर साफ पट्टी लगा लें, ताकि इंफेक्शन न हो. 

Image Credit:  Unsplash

अगर ज्यादा जला हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखा लें. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

मर्दों की तरह शेरवानी और तलवार पहनती थी ये मुगल रानी

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here