मर्दों की तरह शेरवानी और तलवार पहनती थी ये मुगल रानी
Story created by Renu Chouhan
19/09/2025 मुगल रानियों का नाम जब भी आता है जब उनके शाही अंदाज और अवतार दिमाग में आते हैं.
Image Credit: Grok
लेकिन इसी मुगल साम्राज्य में एक ऐसी रानी थी, जिसे रानियों की तरह सजना पसंद नहीं था.
Image Credit: Grok
Image Credit: Grok
ये रानी सिर्फ मुगल साम्राज्य काफी ताकतवर रानियों में से एक थी.
इनका नाम था नूरजहां.
Image Credit: Grok
नूरजहां, जिनका असली नाम मेहरून्निसा था, मुगल सम्राट जहांगीर की बीसवीं पत्नी थीं.
Image Credit: Grok
नूरजहां बेहद खूबसूरत और बुद्धिमान थीं. उन्हें संगीत, शायरी और पेंटिंग का बहुत शौक था.
Image Credit: Grok
इसके अलावा नूरजहां राजनीति में भी बेहद चालाक और समझदार थीं.
Image Credit: Grok
इतिहासकारों का मानना है कि नूरजहां मर्दों की तरह शेरवानी पहनती थीं और तलवार भी उठाती थीं.
Image Credit: Grok
इसी वजह से नूरजहां सिर्फ रानी नहीं थीं, बल्कि एक शासक, कूटनीतिज्ञ और बहादुर योद्धा भी थीं.
Image Credit: Grok
और देखें
बच्चों को रोज़ाना कितने बादाम खिलाने चाहिए?
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
इस मुगल बादशाह की पत्नी और मां दोनों थीं हिंदू
Click Here