डैंड्रफ दूर करने के एक्सपर्ट ने बताए 4 असरदार तरीके
Story created by Renu Chouhan
20/12/2024 सर्दियों का मौसम अपने साथ लेकर आता है बालों में ढेर सारा डैंड्रफ.
Image Credit: MetaAI
इसीलिए आपको अरोमा थेरेपी और ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. ब्लॉसम कोचर बता रही हैं इन डैंड्रफ को खत्म करने का सबसे आसान तरीका.
Image Credit: Unsplash
लेकिन सबसे पहले जानिए कि डैंड्रफ दो प्रकार के होते हैं, जिन लोगों की स्कैल्प सूखी होती है उन्हें परतदार रूसी होती है. वहीं, जिनकी स्कैल्प ऑयली होती है, रूसी उनके बालों की खोपड़ी पर चिपक जाती है जिससे बाल झड़ने लगते हैं.
Image Credit: Unsplash
इन दोनों तरह डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप ट्राय कर सकते हैं ये 4 तरीके.
Image Credit: Unsplash
तरीका नं.1- अपने शैम्पू में टी ट्री एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और फिर इससे अपना सिर धोएं.
Image Credit: Unsplash
तरीका नं. 2 -शैंपू, कंडीशनर आदि करने के बाद आखिर बार डालने वाले पानी में आधा टेबल स्पून एप्पल साइडर विनेगर डाल लें. इससे ना सिर्फ डैंड्रफ कम होगा बल्कि आपके बालों में चमक भी आएगी.
Image Credit: Unsplash
तरीका नं. 3 - बेकिंग सोडा का उपयोग करें लेकिन याद रखें कि इसे कम मात्रा में इस्तेमाल करें, इसकी किरकिरी बनावट गंदगी और अतिरिक्त तेल को पकड़ लेती है और हटा देती है.
Image Credit: Unsplash
तरीका नं. 4 - जिन लोगों को ड्राई डैंड्रफ है, वो नारियल तेल और जोजोबा तेल को बराबर मात्रा में मिलाएं और इससे अपने बालों में मालिश करें.
Image Credit: Unsplash
नोट - यदि आप बालों की अच्छी सफाई नहीं रख रहे हैं, या आपके हेयरकेयर प्रोडक्ट्स का चुनाव सही नहीं है, या आपको कोई बीमारी आदि हो तो इस कंडीशन में किसी हेयर स्पेशलिस्ट को दिखा लें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here