बासी मुंह गुनगुना पानी पीने के फायदे

Story created by Renu Chouhan

28/11/2025

आप और हम सभी सुबह उठकर पानी पीते हैं.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन गुनगुना या गरम पानी घर में मौजूद बड़े ही पीते हैं.

Image Credit:  Unsplash

आपको भी रोज़ाना सुबह बासी मुंह गुनगुना पानी पीना चाहिए, बताते हैं क्यों?

Image Credit:  Unsplash

1. पाचन मजबूत - बासी मुंह गुनगुना पानी सीधे पेट की भीतरी लाइनिंग को आराम देता है. इससे एसिडिटी, गैस, पेट भारीपन जैसी दिक्कतें कम होती हैं.

Image Credit:  Unsplash

2. वजन घटे - सुबह का गुनगुना पानी शरीर के मेटाबॉलिज़्म को तेज करता है. इससे फैट बर्निंग तेज होता है.

Image Credit:  Unsplash

3. स्किन ग्लो - बासी मुंह गुनगुना पानी पेट से सारी खाने की गंदगी और टॉक्सिन बाहर निकालकर स्किन को अंदर से साफ करता है.

Image Credit:  Unsplash

4. कब्ज में राहत - सुबह गुनगुना पानी आंतों की मूवमेंट को आसान बनाता है, जिससे कब्ज की समस्या कम होती है.

Image Credit:  Unsplash

5. ब्लड सर्कुलेशन - गुनगुने पानी की गर्माहट शरीर की नसों को रिलैक्स करती है और ब्लड फ्लो बेहतर बनाती है.

Image Credit:  Unsplash

6. इम्यूनिटी बूस्ट - खाली पेट गुनगुना पानी पीने से शरीर में बैक्टीरिया, वायरस और टॉक्सिन के खिलाफ लड़ने की क्षमता बढ़ती है. शरीर अंदर से मजबूत बनता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

खाली पेट में गैस क्यों बनती है?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here