एकादशी के बारे में पता होनी चाहिए ये 10 बातें

Story created by Renu Chouhan

03/10/2025

1. एकादशी का मतलब है – चांद्र मास के हर पक्ष की 11वीं तिथि यानी तारीख.

Image Credit:  X/GitaShlokas

2. इसीलिए हर महीने दो बार एकादशी आती है पहली शुक्ल पक्ष में और दूसरी कृष्ण पक्ष में.

Image Credit:  X/GitaShlokas

3. हर साल लगभग 24 एकादशी आती हैं, लेकिन अधिक मास के दौरान इनकी संख्या 26 हो जाती है.

Image Credit:  X/GitaShlokas

4. एकादशी खासतौर पर भगवान विष्णु को समर्पित होती है.

Image Credit:  X/GitaShlokas

5. मान्यता है कि एकादशी के व्रत में अन्न, चावल और दाल नहीं खाया जाता.

Image Credit:  X/GitaShlokas

6. एकादशी हिंदू धर्म में मन और शरीर दोनों के लिए बेहद पवित्र मानी जाती है.

Image Credit:  X/GitaShlokas

7. शास्त्रों में माना जाता है कि एकादशी व्रत से पिछले जन्मों के पाप भी मिट जाते हैं.

Image Credit:  X/GitaShlokas

8. भगवद गीता में भी एकादशी व्रत का महत्व बताया गया है.

Image Credit:  X/GitaShlokas

9. एकादशी पर तुलसी जी को जल चढ़ाना विशेष फलदायी माना जाता है.

Image Credit:  X/GitaShlokas

10. देवउठनी एकादशी, निर्जला एकादशी और वैकुंठ एकादशी को सबसे खास माना जाता है.

Image Credit:  X/GitaShlokas

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

मर्दों की तरह शेरवानी और तलवार पहनती थी ये मुगल रानी

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here