बाथरूम से ज्यादा गंदी हैं घर की ये 7 चीज़ें

Story created by Renu Chouhan

18/09/2025

अगर आपको लगता है कि आपके घर का सबसे गंदा हिस्सा सिर्फ बाथरूम ही है, तो आप गलत हैं.

Image Credit:  Unsplash

आज आपको आपके घर में मौजूद ऐसी 7 चीज़ों और जगहों के बारे में बताएंगे, जो बाथरूम से भी ज्यादा गंदी होती हैं.

Image Credit:  Unsplash

1. रिमोट - टीवी, एसी, फैन आदि का रिमोट सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, इसीलिए इस पर बैक्टीरिया भी ज्यादा रहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

2. हैंडल - आपगके दरवाजे कै हैंडल पर भी ढेर सारे जर्म्स रहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

3. स्विच बोर्ड - आपके घर में मौजूद स्विच बोर्ड भी अच्छा खासा जर्म्स से भरा रहता है.

Image Credit:  Unsplash

4. मोबाइल फोन - बाथरूम में इस्तेमाल किए जाने वाले फोन्स ही नहीं बल्कि सारे मोबाइल्स पर काफी बैक्टीरिया रहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. किचन स्पंज - आपके बर्तनों को साफ करने वाला स्पंज भी दरअसल खुद बहुत गंदा होता है.

Image Credit:  Unsplash

6. चाकू - अपने चाकू के हैंडल के किनारों पर गौर करें, वहां जमी काली परत कीटाणुओं का घर होती है.

Image Credit:  Unsplash

7. कटिंग बोर्ड - कच्ची सब्जियां हो या फिर नॉन-वेज, आपका कटिंग बोर्ड भी बैक्टीरिया का घर ही है. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here