रोटी नहीं अपने सिर पर लगा लें ये 1 चीज़, बाल हो जाएंगे मक्खन जैसे मुलायम और शाइनी

Story created by Renu Chouhan

16/12/2024

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' में जब वो पंजाब आती है तो वहां मौजूद दादी-नानी उसके सिर की मालिश देसी घी से कर देते हैं. हालांकि ये कैटरीना को पसंद नहीं आता.

Image Credit: Insta/katrinakaif

लेकिन आपको ये जरूर पसंद करना चाहिए. क्योंकि देसी घी से बालों की मालिश करने के एक नहीं ढेरों फायदे हैं.

Image Credit: Unsplash

चलिए आपको बताते हैं कि देसी घी से बालों की मसाज करने के फायदों के बारे में.

Image Credit: Unsplash

खुजली से छुटकारा - घी में एंटीफंगल गुण होते हैं जो खुजली को कम करने में मदद करते हैं.

Image Credit: Unsplash

डैंड्रफ - देसी घी में मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों से डैंड्रफ भी कम करते हैं.

Image Credit: Unsplash

बालों का झड़ना करे कम - घी बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है जिससे बालों का झड़ना कम होता है.

Image Credit: Unsplash

बालों की ग्रोथ बढ़ाए -  देसी घी स्पैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है.

Image Credit: Unsplash

बालों को मुलायम और चमकदार बनाए - देसी घी से बालों में नमी आती है और जिससे वे मुलायम और चमकदार बनते हैं.

Image Credit: Unsplash

कैसे करें मसाज - बालों में देसी घी से मसाज करने के लिए सबसे पहले घी को हल्का गुनगुन गर्म करें और फिर इससे मसाज करें. 1 घंटे लगाने के बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.

Image Credit: Unsplash

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here