करी पत्ते को ऐसे लगाने से बाल होते हैं घने और काले
Story created by Renu Chouhan
11/12/2024 अब करी पत्ता तो हर किसी के घर में मौजूद रहता है. अगर ना हो तो बाज़ार से 10 रुपये में मिल भी जाता है.
Image Credit: Unsplash
आज आपको इस 10 रुपये के करी पत्ते से बालों को काला और घना करने की ट्रिक बताते हैं.
Image Credit: Unsplash
तो सबसे पहले आपको लेना है करी पत्ते के 15 से 20 तने, अब इनकी पत्तियों को धूप में सुखा लेना है.
Image Credit: Unsplash
जैसे ही इतना सूख जाए कि हाथ में क्रश होने लगे, तभी इसे नारियल तेल में डालकर गरम कर लेना हैं. तेल का रंग बदल जाना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
और आपको 2 चम्मच करी पत्ते का पाउडर तो उतने ही चम्मच नारियल का तेल लेना है.
Image Credit: Unsplash
अब इस तेल को ठंडा करके छान कर लगाएं, हफ्ते में 2 बार इससे सिर की अच्छी चंपी जरूर करें.
Image Credit: Unsplash
वहीं, बालों को काला करने के लिए. फ्रेश करी पत्ते का पेस्ट बनाएं, इसमें थोड़ा सा दही मिलाएं.
Image Credit: Unsplash
इस पेस्ट को सिर पर 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.
Image Credit: Unsplash
इन दोनों ही तरीकों से आपके बाल महीनेभर में घने और काले होने लगेंगे.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here