बालों में दही लगाने से क्या होता है?
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            16/1/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बालों में दही लगाने के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं, उनमें से कुछ फायदों के बारे में आज आपको बताते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इससे पहले जानिए कि दही एक बढ़िया प्रोबायोटिक है जिसमें प्रोटीन और विटामिन्स भरपूर मात्रा में होते हैं. अब जानिए बालों से जुड़े इसके फायदों के बारे में...
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. डैंड्रफ गायब - दही में मौजूद एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को खत्म करने में मदद करते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. मजबूत बनाए - दही में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है जो बालों को मजबूत बनाता है और बालों के टूटने को रोकता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. मुलायम बनाए - दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. बालों की ग्रोथ - दही में मौजूद विटामिन बी कॉम्प्लेक्स बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. स्कैल्प हेल्दी - दही स्कैल्प को हाइड्रेट करता है, डैंड्रफ खत्म कर स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कैसे लगाएं - बालों में दही लगाने के कई तरीके हैं लेकिन 2 आसान तरीके आपका यहां बताते हैं:-
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. आप सादा दही को बालों और स्कैल्प पर लगाएं.इसे 1 घंटे के लिए बालों में छोड़ दें और फिर बालों को नॉर्मल धो लें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. नींबू के साथ - 1 कटोरी दही में आधे नींबू का रस डाल लें और फिर फेंट कर इसे अपने बालों और स्कैल्प में लगा लें. 1 घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी से धोएं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            नागा साधु क्या खाते हैं?
                            
            
                            
                            
            
                            महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
                            
            
                            
                            
            
                            सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
                            
            
                            
                            
            
                            दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here