Story created by Renu Chouhan

इन 3 विटामिन की कमी से फट रही हैं आपकी एड़ियां

Image Credit: MetaAI

क्या आप भी उन्हीं में से हैं जिनकी एड़िया हर सर्दी के मौसम में फटने लग जाती हैं.

Image Credit: MetaAI

फटी एड़िया न तो देखने में अच्छी लगती हैं और तकलीफ देती हैं वो अलग.


Image Credit: Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपने शरीर में 3 विटामिन की कमी होने का एक संकेत होती हैं फटी एड़ियां.


Image Credit: Unsplash

यानी इन 3 विटमिन की कमी की वजह से ही आपके पैरों की एड़िया फटती हैं.

Image Credit: Unsplash

और ये 3 विटामिन हैं - विटामिन C, विटामिन E और विटामिन B-3.


Image Credit: Unsplash

इसके अलावा भी कई छोटे-मोटे कारण होते हैं जैसे एग्जेमा, एजिंग या फिर नंगे पैर ज्यादा चलना आदि.


Image Credit: Unsplash

आप इन विटामिन की कमियां अपनी डाइट बेहतर करके पूरी कर सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

लेकिन फटी एड़ियों पर बाम लगाएं, हफ्ते में 1 या 2 बाद पैरों को गर्म पानी में सोक करके उन्हें साफ करें, रोज़ाना रात में फटी एड़ियों की क्रीम लगाएं और मोजे पहनकर सोएं.


Image Credit: Unsplash

अगर दिक्कत ज्यादा हो और फटी एड़ियों से खून या फिर काफी दर्द हो तो अपने डॉक्टर से एक बार जरूर मिलें.

और देखें

उत्तर प्रदेश से केरल तक, भारत के इन 11 राज्यों के बदले नाम

हवाई जहाज से भी ऊंचे उड़ सकते हैं ये 4 पक्षी

कैंसर और फैटी लिवर ठीक, घटाया 25KG वजन भी, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताई जादुई डाइट

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here