हवाई जहाज से भी ऊंचे उड़ सकते हैं ये 4 पक्षी
Story created by Renu Chouhan
11/11/2024
कभी आपने सोचा है कि क्या कोई ऐसा पक्षी भी है जो हवाई जहाज से भी ऊंचा आसमान में उड़ सकता है!
Image Credit: Unsplash
अगर सोचा है तो आपका ये खयाल गलत नहीं, क्योंकि इस दुनिया में 1 या दो नहीं बल्कि 4 ऐसे पक्षी हैं जो हवाई जहाज से भी ऊंचे उड़ सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
चलिए आपको बताते हैं आखिर वो 4 पक्षी हैं कौन...
Image Credit: Unsplash
1. गिद्ध - रुपेल का ग्रिफॉन गिद्ध 7 घंटे तक लगातार आसमान में उड़ सकता है और 37,000 फीट तक की ऊंचाई तक पहुंच सकता है.
Image Credit: Unsplash
2. बगुला - यूरेशियन क्रेन एक प्रकार का बगुला है जो 33,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच कर उड़ सकता है.
Image Credit: Unsplash
3. ब्लैकबर्ड - इसे तिब्बती रेवेन्स भी कहा जाता है. ये पक्षी 16,000 से 20,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
4. एंडियन कोंडोर - यह दुनिया में सबसे लंबी उड़ान भरने वाले पक्षियों में से एक है. इसकी उड़ान 16,000 फीट तक पहुंच जाती है.
Image Credit: Unsplash
दरअसल, आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सभी पक्षियों के पास शक्तिशाली पंख होते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा ये पक्षी कम ऑक्सीजन में भी सांस ले सकते हैं और उनका शरीर भी हल्का होता है.
Image Credit: Unsplash
आदि इन्हीं कारणों की वजह से ये पक्षी आसमान में हवाई जहाज से भी ऊंचा उड़ पाते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
पहाड़ों में घूमने के शौकीन ही बता पाएंगे इस साइन का मतलब
दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट, सिर्फ 90 सेकेंड के लिए लोग करते हैं हवाई सफर
जब भी महसूस हो कमज़ोरी, तब खा लें ये 8 एनर्जी Food
आपके बच्चे को है मोबाइल की लत तो पढ़ लें प्रेमानंद महाराज की ये बात
Click Here