munawar-ywkoonwxal.jpg

उत्तर प्रदेश से केरल तक, भारत के इन 11 राज्यों के बदले नाम

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Story created by Renu Chouhan

23/11/2024
munawar-eajbbguras.jpg

1968 में 22 नवंबर को मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा ने मंजूरी दी थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मद्रास ही नहीं बल्कि आज़ादी के बाद से आज तक भारत के 10 और राज्यों के नाम बदले जा चुके हैं, जानते हैं उनके बारे में.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit: Unsplash

munawar-eajbbguras.jpg

1. आंध्र प्रदेश - 1 अक्टूबर 1953 से पहले आंध्र प्रदेश का नाम आंध्र स्टेट हुआ करता था, इस राज्य में ज्यादा आबादी तेलुगू भाषा बोलने वालों की है.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit: Unsplash

munawar-eajbbguras.jpg

2. केरल - 1 नवंबर 1956 से पहले इस राज्य का नाम त्रावणकोर कोचीन से बदलकर केरल रखा गया. बता दें, एक बार फिर इस राज्य का नाम बदलकर केरलम करने की तैयारी है.

Image Credit: Unsplash

3. उत्तर प्रदेश - आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश पहले यूनाइटेड प्रोविन्स हुआ करता था. इसे 24 जनवरी, 1950 को बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया.

Image Credit: Unsplash

5. मध्य प्रदेश - 1 नवंबर 1959 से पहले मध्य प्रदेश का नाम मध्य भारत हुआ करता था.

Image Credit: Unsplash

6. तमिलनाडु - 14 जनवरी, 1969 को मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु रखा गया था.

Image Credit: Unsplash

7. कर्नाटक - 1 नवंबर, 1973 को मैसूर स्टेट का नाम बदलकर कर्नाटक रखा गया.

Image Credit: Unsplash

8. लक्षद्वीप - 1 नवंबर, 1973 को लक्कदीव, मिनिकॉय और अमनदीवी का नाम बदलकर लक्षद्वीप रखा गया था.

Image Credit: Unsplash

9. पुड्‌डुचेरी - पॉन्डिचेरी का नाम 1 अक्टूबर, 2006 को बदलकर पुड्‌डुचेरी रखा गया.

Image Credit: Unsplash

10. उत्तराखंड- साल 2000 में यूपी से अलग होने के बाद उत्तरांचल बना था और 2007 में उत्तरांचल का नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया.

Image Credit: Unsplash

11. ओडिशा -साल 2011 को उड़ीसा का नाम बदलकर ओडिशा किया गया था.

Image Credit: Unsplash

बता दें, केरल राज्य को केरलम और पश्चिम बंगाल को सिर्फ बंगाल नाम रखने का प्रस्ताव भी पेश किया गया है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here