हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?
Story created by Renu Chouhan
17/11/2024 हमारे पूरे शरीर पर बाल उगते हैं, किसी के ज्यादा तो किसी के कम उगते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन हमारे शरीर में दो ऐसी जगहे हैं जहां बालों का एक बारीक रेशा तक नहीं उगता.
Image Credit: Unsplash
क्या सोचा है कि आखिर क्यों हथेली और पैरों के तलवे पर बाकी हिस्सों की तरह बाल नहीं उगते?
Image Credit: Unsplash
ऐसा कोई इंसान नहीं जिसके इन हिस्सों पर बाल उगते हों.
Image Credit: Unsplash
और इसकी वजह है Dickkopf 2 (DKK2) नाम का एक खास प्रोटीन, जो हथेली और तलवों पर बाल नहीं उगने देता.
Image Credit: Unsplash
बता दें, मनुष्य के शरीर में Wnt नाम का एक प्रोटीन होता है जिसका काम है शरीर में बाल उगाना.
Image Credit: Unsplash
लेकिन हथेली और पैरों के तलवों के आस-पास मौजूद DKK2 नाम का अवरोधक प्रोटीन इन हिस्सों में Wnt को अपना काम नहीं करने देता. इसी वजह से इन दोनों हिस्सों में बाल नहीं उग पाते.
Image Credit: Unsplash
और देखें
पेट की चर्बी छूमंतर कर देती है ये चीज़, रोज़ाना सुबह पीएं खाली पेट
बच्चों के गुस्से को कैसे करें शांत?
बच्चों की हड्डियां हो रही हैं कमज़ोर, जानिए 5 लक्षण
न पानी न साबुन, ऊनी कपड़े चमकाने के लिए बस करें ये 2 आसान काम
Click Here