जानलेवा कैंसर और फैटी लिवर ठीक, घटाया 25KG वजन भी, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताई जादुई डाइट

Story created by Renu Chouhan

23/11/2024

पूर्व क्रिकेटर और लाजवाब शायर नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कैसे उनकी पत्नी जानलेवा कैंसर से लड़कर ठीक हो गईं.

Image Credit: Insta/navjotsinghsidhu

उनकी पत्नी नवजोत कौर को स्टेज-4 इनवेसिव कैंसर था, जिसे उन्होंने घरेलू नुस्खों की मदद से ठीक कर लिया.

Image Credit: Insta/navjotsinghsidhu

नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया उनकी पत्नी ने अनुशासित होकर स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो किया, जिससे वो जानलेवा कैंसर से बच पाईं.

Image Credit: Insta/navjotsinghsidhu

उनके रूटीन में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, एप्पल साइडर सिरका, नीम के पत्ते और तुलसी शामिल थे. कद्दू, अनार, आंवला, चुकंदर और अखरोट जैसे खट्टे फल और जूस उनकी डाइट का हिस्सा थे.

Image Credit: Insta/navjotsinghsidhu

उन्होंने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-कैंसर फूड्स भी खाए, जिसमें खाना पकाने के लिए नारियल तेल, कोल्ड-प्रेस्ड तेल या बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जाता था. उनकी सुबह की चाय में दालचीनी, लौंग, गुड़ और इलायची जैसे मसाले होते थे.

Image Credit: Unsplash

सिद्धू ने कहा, "कैंसर में अगर खाने के समय में गैप दें, शुगर न दें, कार्बोहाइट न दे, तो कैंसर के सेल्स खुद ब खुद मरने लगते हैं. शाम होने से पहले 6 बजे तक खाना खाया और अगले दिन अपने दिन की शुरुआत 10 बजे नींबू पानी से करें. इसके आधे घंटे बाद 10 से 12 नींम के पत्ते दें."

Image Credit: Unsplash

आगे उन्होंने कहा कि ये डाइट फैटी लिवर को भी दूर करती है और हम दोनों ने सेम डाइट फॉलो कर न सिर्फ फैटी लिवर को मात दी बल्कि अपना 25 किलो वजन भी कम किया.

Image Credit: Unsplash

बता दें, सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी ने अपना ज्यादातर इलाज सरकारी अस्पतालों में करवाया, जिसमें पटियाला में सरकारी राजेंद्र मेडिकल कॉलेज भी शामिल है.

Image Credit: Insta/navjotsinghsidhu

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here