ये है कोलेजन बढ़ाने वाले फूड्स की लिस्ट
Story created by Renu Chouhan
19/04/2025
कोलेजन यानी स्किन को जवां बनाए रखने वाला एक प्रोटीन, जिसकी कमी से स्किन में झुर्रियां बढ़ती जाती हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
इसीलिए आज आपको वो सभी फूड्स बता रहे हैं जिनसे शरीर में कोलेजन बनता और बढ़ता है.
1. प्रोटीन - इस लिस्ट में अंडा, चिकन, मछली, सोया, दाल, टोफू, राजमा, चने आदि खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
2. विटामिन C - इसमें आप संतरा, नींबू, मौसंबी, आंवला, स्ट्रॉबेरी, कीवी, शिमला मिर्च, ब्रॉकली आदि खाएं.
Image Credit: Unsplash
3. ओमेगा-3 फैटी एसिड - इस कैटेगरी में आते हैं अखरोट, अलसी के बीज, चिया सीड्स, मछली आदि.
Image Credit: MetaAI
4. जिंस और कॉपर - इन फूड्स में आते हैं काजू, बादाम, सनफ्लावर सीड्स, कद्दू के बीज, ओट्स और मशरूम आदि.
Image Credit: Unsplash
5. इन चारों चीज़ों के अलावा आप डार्क चॉकलेट खाएं.
Image Credit: Unsplash
6. अगर नॉन-वेज खाते हैं तो मटन की हड्डियों का सूप भी पी सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
विंडो या स्प्लिट, किस AC से आता है ज्यादा बिल?
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here