मूर्ती चमकाने से जंग हटाने तक, जानिए नारियल तेल के 10 घरेलू उपयोग
  Story created by Renu Chouhan
 02/09/2025                1. लेदर चमकाए - लेदर के जूते हों या फिर बैग, दोनों को ही नारियल तेल से चमकाया जा सकता है.
  Image Credit:  Unsplash
                2. जंग हटाएं - घर में किसी भी लोहे से सामान से जंग हटाने के लिए नारियल तेल काफी काम आता है.
  Image Credit:  Unsplash
                3. मूर्ती साफ - भगवान की मूर्तिया हो या फिर घर में रखे पीतल के स्टैच्यू, सभी को नारियल तेल से साफ करें.
  Image Credit:  Unsplash
                4. सिंक चमकाए - बरतनों की सिंक के सार दाग-धब्बों को नारियल तेल चुटकियों में गायब कर देता है.
  Image Credit:  Unsplash
                5. नल साफ - नल पर पड़े सफेद पानी के दाग को भी नारियल तेल से कम किया जा सकता है.
  Image Credit:  Unsplash
                6. टेप मार्क - अक्सर टेप का ग्लू यानी चिपचिपापन लगा रह जाता है, उसे भी नारियल तेल से साफ कर सकते हैं.
  Image Credit:  Unsplash
                7. दरवाज़े की चरमराहट - दरवाजों के कब्जों में भी 2-2 बूंद नारियल तेल डालें, दरवाज़ो की आवाज बंद हो जाएगी.
  Image Credit:  Unsplash
                8. गाड़ी की सीट - बाइक हो या फिर कार, सभी तरह की सीट को नारियल तेल से चमकाया जा सकता है.
  Image Credit:  Unsplash
                9. फर्नीचर पॉलिश- अपने महंगे लकड़ी के फर्नीचर में भी नारियल तेल से शाइन लाई जा सकती है. 
  Image Credit:  Unsplash
                10. स्क्रैच - आपकी गाड़ी में लगे स्क्रैच को नारियल तेल की दो बूंद से साफ किया जा सकता है. 
  Image Credit:  Unsplash
            और देखें
  धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?
  खाली पेट में गैस क्यों बनती है?
  सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
  दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
          Click Here