चेहरे से बालों तक, नारियल तेल के 7 इस्तेमाल

Story created by Renu Chouhan

02/09/2025

1. मेकअप रिमूवर - नारियल तेल को आप बतौर मेकअप रिमूवर इस्तेमाल कर सकती हैं.

Image Credit:  MetaAI

2. बाम - होंठ फटने पर आप नारियल तेल लगाएं, इससे बढ़िया नैचुरल बाम और कोई नहीं.

Image Credit:  Unsplash

3. मॉइश्चराइज़र - बदलते मौसम में नारियल तेल लगाने से सूखी त्वचा मुलायम बनती है. 

Image Credit:  Unsplash

4. काले बाल - नारियल तेल में कुछ करी पत्ता गर्म कर, इस तेल से मालिश करने के बाल काले बनते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. डैंड्रफ - नारियल तेल में कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प की मसाज करने से डैंड्रफ कम होता है.

Image Credit:  Unsplash

6. जले पर आराम - स्किन पर कटने या जलने पर नारियल तेल लगाने से आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

7. ऑयल पुल्लिंग - बासी मुंह में नारियल तेल 5–10 मिनट घुमाने से दांत और मसूड़े मज़बूत होते हैं.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

खाली पेट में गैस क्यों बनती है?

मूर्ती चमकाने से जंग हटाने तक, जानिए नारियल तेल के 10 घरेलू उपयोग

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here