चेहरे का कालापन हटाने का रामबाण तरीका

Story created by Renu Chouhan

26/11/2025

चेहरे का कालापन हटाना काफी आसान है अगर सही तरीका अपनाया जाए तो.

Image Credit:  Unsplash

इसके लिए कुछ टिप्स आपको बताते हैं जिन्हें आपको नियमित तौर पर फॉलो करना होगा.

Image Credit:  Unsplash

1. रोज़ाना रात को सोने से पहले चेहरे पर कच्चा दूध और गुलाबजल मिलाकर लगाना.

Image Credit:  Unsplash

इससे त्वचा की गहराई में जमे मैल, टैन और ऑयल को धीरे-धीरे साफ होता है और रंगत निखारती है.

Image Credit:  Unsplash

2. सुबह बेसन, हल्दी और दही का हल्का पैक लगाना.

Image Credit:  Unsplash

इससे स्किन की डेड सेल्स कम होती है और स्किन तुरंत ब्राइट हो जाती है.

Image Credit:  Unsplash

3. एलोवेरा जेल रोज़ रात को चेहरे पर लगाने से त्वचा के काले धब्बे और सनटैन कम होते हैं.

Image Credit:  Unsplash

इसके अलावा दिन में बाहर निकलते समय हमेशा सनस्क्रीन लगाएं.

Image Credit:  Unsplash

पानी ज्यादा पीने, नींद पूरी रखने और ऑयली फूड कम खाने से त्वचा अंदर से साफ और चमकदार बनती है.

Image Credit:  Unsplash

यही तरीका लगातार एक हफ्ते में ट्राय करें, आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो वापस आ जाएगा.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

खाली पेट में गैस क्यों बनती है?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here