एक्सपर्ट से जानिए बचे हुए सीरप का दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?

Story created by Renu Chouhan

24/09/2025

अक्सर सीरप पूरा खतम होने से पहले बीमारी ठीक हो जाती है. फिर हम सभी उस सीरप को आगे इस्तेमाल के लिए संभाल कर रख देते हैं.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन क्या एक बार सीरप खुलने के बाद यूज़ करना चाहिए या नहीं?

Image Credit:  Unsplash

इसके बारे में आपको बता रहे हैं एक्सपर्ट जीवन कसारा (डायरेक्टर एंड सीईओ,स्टेरिस हेल्थकेयर).

Image Credit:  Unsplash

उनके मुताबिक हर दवा की एक्सपायरी डेट और खोलने के बाद इस्तेमाल की अवधि होती है.

Image Credit:  Unsplash

कई बार बोतल पर लिखा होता है कि खोलने के बाद इसे सिर्फ 15 या 30 दिन तक ही इस्तेमाल करें.

Image Credit:  Unsplash

क्योंकि समय बीतने पर सीरप में बैक्टीरिया या फंगस पनप सकते हैं, जिससे दवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है और नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है.

Image Credit:  Unsplash

दूसरी बात, हर बार बीमारी की वजह एक जैसी नहीं होती. उदाहरण के लिए, खांसी वायरल, एलर्जी या बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

अगर आपने पहले जो सीरप लिया था वह सिर्फ एलर्जी के लिए था और अब खांसी बैक्टीरियल कारण से है, तो वह दवा असरदार नहीं होगी. 

Image Credit:  Unsplash

तीसरी अहम बात, खासकर बच्चों की दवाइयों की डोज़ उम्र और वजन के हिसाब से तय की जाती है. पुराने समय की खुराक आज के लिए सही न भी हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए विशेषज्ञ यही सलाह देते हैं कि बचा हुआ सीरप दोबारा खुद से न लें और न ही बच्चों को दें.

Image Credit:  Unsplash

बेहतर होगा कि नई समस्या पर डॉक्टर से परामर्श लेकर ही सही दवा और खुराक शुरू करें. पुरानी सीरप बोतलों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर देना ही स्वास्थ्य के लिए सही विकल्प है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

लाल मिर्च खाने के नुकसान क्या हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here