भगवान गणेश का पूरा परिवार

Story created by Renu Chouhan

22/09/2025

भगवान गणेश के पिता भगवान और माता पार्वती जी थीं. गणेश भगवान के बड़े भाई थे भगवान कार्तिक.

Image Credit:  Unsplash

आज आपको भगवान गणेश की पत्नियां, उनके बेटे और पोतों के बारे में बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

भगवान गणेश की दो पत्नियां हैं, रिद्धि और सिद्धि.

Image Credit:  Unsplash

माता रिद्धि के पुत्र हैं शुभ और सिद्धि के पुत्र हैं लाभ.

Image Credit:  Unsplash

भगवान शुभ की पत्नी का नाम है तुष्टि और लाभ की पत्नी का नाम है पुष्टि. 

Image Credit:  Unsplash

शुभ और तुष्टि के पुत्र का नाम है आनंद, जो कि भगवान गणेश के पहले पोते हैं.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, लाभ और उनकी पत्नी पुष्टि के पुत्र का नाम है प्रमोद. ये भी भगवान गणेश के पोते हुए. 

Image Credit:  Unsplash

वहीं, माता संतोषी भगवान गणेश की पुत्री हैं.

Image Credit:  Unsplash

कई पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक लक्ष्मी जी को गणेश जी की मां माना गया है.

Image Credit:  Unsplash

मान्यताओं के मुताबिक माता लक्ष्मी की कोई संतान नही थीं, इसीलिए देवी पार्वती ने अपनी सखी माता लक्ष्मी को पुत्र गणेश गोद दे दिए थे. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

मर्दों की तरह शेरवानी और तलवार पहनती थी ये मुगल रानी

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here