रात को सोने से पहले चेहरे पर बादाम तेल लगाने से क्या होता है?

Story created by Renu Chouhan

26/09/2025

स्किन केयर का जितना बढ़िया रिज़ल्ट रात को मिलता, उतना सुबह नहीं मिलता.

Image Credit:  MetaAI

इसीलिए रात को सोने से पहले साफ चेहरे पर बादाम का तेल लगाने से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं.

Image Credit:  MetaAI

1. झुर्रियां कम - रोज़ाना नियमित तौर पर बादाम तेल चेहरे पर लगाने से चेहरे की फाइन लाइन्स कम होती हैं.

Image Credit:  MetaAI

2. शाइन लाए - बादाम तेल में मौजूद विटामिन E चेहरे को गहराई से पोषण देता है, जिससे चेहरे पर शाइन आती है.

Image Credit:  MetaAI

3. डार्क सर्कल्स - नियमित रूप से लगाने से आंखों के नीचे के काले घेरे हल्के होते जाते हैं.

Image Credit:  MetaAI

4. स्किन टोन - बादाम तेल चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करता है और चेहरा ईवनटोन लगता है.

Image Credit:  MetaAI

5. हाइड्रेट करे - बादाम तेल से स्किन अच्छे से हाइड्रेट होती है, यानी बेजान त्वचा में जान आ जाती है.

Image Credit:  MetaAI

कैसे लगाएं - रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे फेसवॉश से साफ करें, और फिर 2 बूंद बादाम तेल से पूरे चेहरे की मसाज करें.

Image Credit:  MetaAI

नोट - अगर आपकी स्किन ऑयली या बहुत सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. 

Image Credit:  MetaAI

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

मर्दों की तरह शेरवानी और तलवार पहनती थी ये मुगल रानी

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here