अनार के छिलकों का पानी पीने से क्या होता है?

Story created by Renu Chouhan

21/07/2025

अनार के छिलकों का पानी पीने से एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों में आराम मिलता है. 

Image Credit: Unsplash

1. पाचन मजबूत - अनार के छिलकों के पानी में मौजूद टैनिन्स और एंटीऑक्सीडेंट पाचन को मजबूत बनाते हैं.

Image Credit: Unsplash

2. दस्त में आराम - जिन्हें भी लूज़ मोशन हो, उन्हें अनार के छिलकों का पानी से काफी आराम मिलता है. 

Image Credit: Unsplash

3. इम्यूनिटी बढ़ाए - अनार के छिलकों में मौजूद विटामिन C और पॉलीफेनोल्स इम्यूनिटी बेहतर करता है.

Image Credit: Unsplash

4. खांसी में आराम - अनार के छिलकों का गुनगुना पानी पीने से गले और खांसी में काफी आराम मिलता है.

Image Credit: Unsplash

5. पेशाब में जलन - अनार के छिलकों का ठंडा पानी पीने से पेशान में जलन से आराम मिलता है.

Image Credit: Unsplash

6. मुंह की बदबू - अनार के छिलकों मुंह के बैक्टीरिया को भी खत्म कर, मुंह की बदबू में आराम दिलाता है.

Image Credit: Unsplash

कैसे बनाए - ताज़े अनार के छिलके लें. एक अनार के छिलके में 1 गिलास पानी डालकर 10 मिनट स्लो गैस पर उबालें. 

Image Credit: Unsplash

फिर इसे गुनगुना या ठंडा करके पी लें, स्वाद बेहतर करने के लिए इसमें शहद या दालचीनी मिला सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला

Click Here