Story created by Renu Chouhan

बच्चों के लिए स्पेशल स्ट्रॉबेरी चीजकेक की रेसिपी

Image Credit: Unsplash

बच्चों का बर्थडे हो या फिर उन्हें कुछ मीठा खाने का मन हो, आप उन्हें ये स्ट्रॉबेरी चीज़केक बनाकर खिला सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

और इस केक को कैसे बनाना है वो आपको बता रहे हैं महिंद्रा हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेफ गोपालसामी.

Image Credit: Unsplash

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए क्रीम चीज़ (1kg), अंडे (4), मकई का आटा (60 gm), दूध (70ml), फ्रेश क्रीम (225gm) और खट्टी क्रीम (200).

Image Credit: Unsplash

सबसे पहले एक पैन में क्रीम चीज, कॉर्न स्टार्च और चीनी को मिक्स करें.


Image Credit: Pixabay

क्रीम को फ्लफी होने तक चलाएं. धीरे-धीरे अंडे डालें और मिक्स करते रहें.


Image Credit: Pixabay

अब खट्टी क्रीम डालें और आखिर में हैवी क्रीम डालें. कुछ और समय तक क्रीम लगाएं.


Image Credit: Unsplash

कुकी क्रम्ब बेस केक मोल्ड को ग्रीस करके इस मिक्स्चर को डालें, करीब 1 घंटे के लिए 160 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें.


Image Credit:Mahindra Holidays & Resorts

फिर इसे ठंडा करें, फ्रिज में रखें ठंडा करें और केक के ठंडा हो जाने पर ऊपर से स्ट्रॉबेरी से सजाएं.

और देखें

मूली के पराठों के साथ चाय पीने वाले पढ़ लें ये खबर

इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची

सर्दियों में दही खाने से क्या होता है?

नीम के पत्ते चबाने के 8 कमाल के फायदे

Click Here