Byline - Renu Chouhan
अब खाली कॉफी पीने की जरूरत नहीं, साथ में खाएं ये 6 स्नैक्स
Image Credit: Pixabay
कॉफी के शौकीनों को आपने अक्सर सिर्फ कॉफी पीते देखा होगा, उसके साथ कोई स्नैक्स नहीं खाते.
Image Credit: Pixabay
जैसे चाय लवर्स इस ड्रिंक को रस्क, ब्रेड, बिस्किट या फिर पराठे के साथ एन्जॉय करते हैं.
Image Credit: Pixabay
लेकिन कॉफी पीने वालों को पता नहीं होता कि साथ में क्या खाया जाए. इसीलिए बरिस्ता कॉफी के सीईओ रजत अग्रवाल बता रहे हैं कॉफी के साथ खाए जाने वाले स्नैक्स की लिस्ट.
Image Credit: Pixabay
1. चॉकलेट ब्राउनी - अगर आपको कॉफी का स्वाद और बढ़ाना है तो इसके साथ टेस्टी सी चॉटलेट ब्राउनी खाएं.
Image Credit: Pixabay
2. जेनोआ केक - ये केस ड्राय फ्रूट्स और दालचीनी की खूशबू से भरपूर होता है, जो कॉफी से साथ बहुत स्वादिष्ट लगता है.
Image Credit: Pixabay
3. बटर क्रॉसॉ - अगर आपको कॉफी के साथ फ्रांस से इंस्पायर्ड कुछ स्नैक्स ट्राय करना है तो आप बटर क्रॉसॉ खाएं, ये करीना कपूर का भी फेवरेट है.
Image Credit: Pixabay
4. गार्लिक ब्रेड - बटर और लहसुन के टेस्ट से भरपूर ये क्रीमी ब्रेड कॉफी के साथ भी बहुत टेस्टी लगती है.
Image Credit: Pixabay
5. ब्लूबेरी मफिन - इस मफिन का मीठा और टैंगी टेस्ट कॉफी के टेस्ट को और बढ़ा देता है, एक अलग ही फ्रेशनेस आपको इसे खाने पर महसूस होती है.
Image Credit: Pixabay
6. पनीर टिक्का सैंडविच - ये सैंडविच आसानी से कैफेज़ पर आपके बजट में भी अवेलेबल होता है, इसे भी आप कॉफी संग खा सकते हैं.
और देखें
Kiwi की हटके और टेस्टी डिश
खुद को खुश कैसे रखा जाए?
एक्ट्रेस नहीं, ये हैं IAS ऑफिसर परी बिश्नोई
आपके YouTube चैनल पर दिख रहा ये QR Code क्या है?
Click Here