Story created by Renu Chouhan
ऐसे बनाएं सरसों का साग, रेसिपी
सरसों के साग में सिर्फ विटामिन ए ही नहीं बल्कि, विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन, और कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन बी 12 भी पाया जाता है.
Image Credit: MetaAI
अगर आप भी सरसों का साग बनाने का प्लान कर रहे हैं तो जानें सरसों का साग बनाने की परफेक्ट रेसिपी-
Image Credit: MetaAI
सामग्री- सरसों के पत्ते, पालक, बथुआ, मकई का आटा, हरी मिर्च, लहसुन, प्याज, अदरक, हल्दी, पानी.
Image Credit: MetaAI
साग को साफ करके काट लें और धो लें. प्रेशर कुकर में मकई के आटे और प्याज को छोड़कर सारी सामग्री डालकर उबाल लें.
Image Credit: MetaAI
जब यह उबल जाए तो एक ब्लेंडर लें. इसमें उबला साग के साथ मकई के आटा डालकर इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.
Image Credit: MetaAI
एक छोटे पैन में घी गर्म करें. इसमें कटी हुई प्याज डालें और लाइट ब्राउन होने तक फ्राई करें.
Image Credit: MetaAI
इसमें पका हुआ साग डालें. इसे पकने दें और बीच में चलाते भी रहेंं, जिससे साग जले नहीं.
Image Credit: MetaAI
गरमागरम सरसों का साग कटी हुई प्याज, साबुत हरी मिर्च, मक्खन या देसी घी डालकर मक्के की रोटी के साथ सर्व करें.
और देखें
कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे
गुड़ की चाय के फायदे क्या हैं?
Click Here