अब सबसे पहले ओवन को 325 डिग्री पर प्रीहिट करके रखें.
Image Credit: Unsplash
पिस्ता को बारीक काटें. फिर इसे एक बड़े बाउल में डालें और इसमें जिंजर्सनैप और मक्खन डालकर अच्छे से मिक्स करें.
Image Credit: Unsplash
अब इस मिक्स्चर को एक स्क्वेयर पैन में डालकर 10 मिनट के लिए बेक करें, और फिर ठंडा होने दें.
Image Credit: Unsplash
अब एक दूसरे बाउल में क्रीम चीज़, ब्राउन शुगर, ऑरेन्ज जेस्ट, अंडे, खट्टी क्रीम को अच्छा फ्लफी होने तक ब्लेंड करें. इसमें कद्दू और उसका मसाला भी डाल दें.
Image Credit: Unsplash
अब इस पंपकीन चीज़ मिक्स को प्रीहिट ओवन में 45 मिनट तक बेक करें, फिर इसे ठंडा करके रात भर के लिए फ्रिज में रख दें.
Image Credit: American Pistachio Growers
ठंडा होने के बाद इसे बारीक कटे पिस्ता और व्हीप्ड क्रीम से सर्व करें.
औरदेखें
मूली के पराठों के साथ चाय पीने वाले पढ़ लें ये खबर