Story created by Arti Mishra

हफ्ते तक मूली रहेगी फ्रेश, ऐसे करें स्‍टोर 

सर्दियों के मौसम में आने वाली फ्रेश मूली से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. जैसे मूली के पराठे, मूली की सब्जी, मूली का अचार आदि. 

कई बार हम ज्यादा मात्रा में मार्केट से मूली खरीद लाते हैं और घर पर लाकर रख लेते हैं. लेकिन 2-3 दिन के बाद ही मूली सूख जाती है. 


अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान हैं तो जानें मूली को लंबे समय तक स्टोर करने के तरीके-

मूली को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए आप पॉलिथीन की जगह बाहर बास्‍केट में मूली को स्‍टोर करके रख सकते हैं. 

अगर आपको हफ्ते भर मूली को फ्रेश रखना है तो आप मूली को पानी के जार में बंद करके रख सकते हैं. 

सबसे पहले आप मूली के पत्तों को निकाल लें, फिर इसे पानी भरे जार में बंद करके हफ्ते भर तक स्टोर कर सकते हैं. 


अगर आपको हफ्ते भर नहीं बल्कि महीनों तक मूली को फ्रेश रखना है, तो आप गीली मिट्टी में मूली को दबा कर रख सकते हैं. 

और देखें

कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे

गुड़ की चाय के फायदे क्या हैं?

Click Here