Story created by Renu Chouhan

गुड़ की चाय कैसे बनाएं?

Image Credit: MetaAI

चीनी से कई गुना बेहतर मीठा गुड़ को माना जाता है.

Image Credit: MetaAI

इसी वजह से कई भारतीय परिवारों में गुड़ की चाय का ट्रेंड बढ़ रहा है.


Image Credit: MetaAI

लेकिन मुश्किल है इसे बनाना, क्योंकि गुड़ की चाय अक्सर फट जाती है.

Image Credit: MetaAI

आज आपको गुड़ की चाय बनाने का परफेक्ट और आजमाया हुआ तरीका बताते हैं.


Image Credit: MetaAI

1. सामग्री - 1 कप पानी, 1/2 कप दूध, 1 से 1.5 चम्मच कद्दूकस किया हुआ गुड़, 1 चम्मच चाय पत्ती, अदरक – 1 छोटा टुकड़ा, 1 इलायची.


Image Credit: MetaAI

2. सबसे पहले पानी उबालें, फिर कुचला हुआ अदरक और इलायची डालें.


Image Credit: MetaAI

3. 2-3 मिनट उबलने दें, फिर चाय पत्ती डालें. जब पानी उबलने लगे तब दूध डाल दें.


Image Credit: MetaAI

4. अब गैस को बंद कर दें और फिर गुड़ डालें. 2 मिनट चाय में गुड़ को पिघलने दें. अब छानें और सर्व करें.


Image Credit: MetaAI

बस तैयार है आपका स्वादिष्ट गुड़ से बनी चाय. (आप चाहे तो दूध न डालकर ब्लैक टी भी बना सकते हैं.)

और देखें

कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे

गुड़ की चाय के फायदे क्या हैं?

Click Here