Story created by Arti Mishra
होममेड प्रोटीन शेक की रेसिपी
प्रोटीन शरीर के लिए जरूरी होता है. घर में बना प्रोटीन शेक सबसे बेस्ट माना जाता है. जानें चॉकलेट प्रोटीन शेक की रेसिपी-
चॉकलेट प्रोटीन शेक के लिए सामग्री चाहिए- छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा एक सेब, एक चम्मच आलमंड बटर.
एक चम्मच ग्रेटेड डार्क चॉकलेट, एक चम्मच कोको पाउडर, एक कप दूध, आधा कप दही, दो भीगे हुए खजूर.
सभी चीजों को एक साथ ब्लेंडर में डालकर मिक्स कर लें. इसे बर्फ डालकर या इसके बिना परोस सकते हैं.
इस प्रोटीन शेक में अपने पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स मिलाए जा सकते हैं. इससे यह और पौष्टिक हो जाएगा.
कई लोग प्रोटीन शेक बनाते हुए दूध की जगह पर पानी मिलाना पसंद करते हैं.
एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप मसल्स बनाने पर फोकस कर रहे हैं तो दूध के साथ प्रोटीन शेक लेना फायदेमंद हो सकता है.
वहीं, जो लोग वजन घटाने या लो-कैलोरी डाइट पर फोकस कर रहे हैं, तो उनके लिए दूध की जगह पानी बेहतर विकल्प हो सकता है.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें.
और देखें
कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे
गुड़ की चाय के फायदे क्या हैं?
Click Here