Story Created By: Ruchi Pant 

Image Credit: Unsplash

घर पर एक्टिव रहने के लिए ये आसान एक्सरसाइजेज आपको जरुर करनी चाहिए

06/03/2025

स्क्वाट्स (Squats) – पैरों और जांघों की मजबूती के लिए रोज़ 10-15 स्क्वाट्स करें.

Image Credit: Unsplash

 जंपिंग जैक्स (Jumping Jacks) – 30 सेकंड तक जंपिंग जैक्स करें, यह शरीर को एक्टिव और एनर्जेटिक बनाता है.

Image Credit: Unsplash

प्लैंक (Plank) – पेट की चर्बी घटाने और कोर मसल्स को मजबूत करने के लिए 30-60 सेकंड तक प्लैंक करें.

Image Credit: Pexels

पुश-अप्स (Push-Ups) – रोज़ 10-15 पुश-अप्स करने से हाथों और छाती की मांसपेशियां मजबूत होती हैं.

Image Credit: Unsplash

सीढ़ियां चढ़ना-उतरना – घर में सीढ़ियां चढ़ना-उतरना एक बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट है, जिससे पैरों की ताकत बढ़ती है.

Image Credit: Unsplash

स्पॉट जॉगिंग (Spot Jogging) – घर के अंदर ही एक जगह खड़े होकर 1-2 मिनट तक दौड़ें, यह दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है.

Image Credit: Unsplash

 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज – शरीर को लचीला और रिलैक्स रखने के लिए सुबह-शाम 5-10 मिनट तक स्ट्रेचिंग करें.

Image Credit: Unsplash

योगासन (Yoga Poses) – सूर्य नमस्कार, ताड़ासन और भुजंगासन जैसे योगासन करने से शरीर स्वस्थ और लचीला रहता है.

Image Credit: Unsplash

डांस वर्कआउट – संगीत पर 10-15 मिनट तक डांस करने से पूरे शरीर की अच्छी एक्सरसाइज होती है.

Image Credit: Unsplash

 दीवार के सहारे बैठना (Wall Sit) – पीठ को दीवार से टिकाकर 30-60 सेकंड तक बैठें, इससे पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here