फेमस YouTuber हुआ 'डिजिटल अरेस्ट', सिर्फ 0 दबाने से उड़ गई कमाई

Story created by Renu Chouhan

06/1/2025

फेमस यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा को स्कैमर्स ने 40 घंटों के लिए डिजिटल अरेस्ट कर लिया.

Image Credit: Insta/ankushbahuguna

अंकुश ने अपनी पूरी आप-बीती एक वीडियो के जरिए सभी को बताई. साथ ही बताया कैसे सिर्फ 0 दबाने से उनके लाखों उड़ गए.

Image Credit: Insta/ankushbahuguna

दरअसल उनके पास एक इंटरनेशनल नंबर से फोन आया और उसमें बताया गया कि उनके पार्सल की डिलीवरी कैंसल कर दी है. आप 0 दबाकर अपने पार्सल के जुड़ी जानकारी कस्टमर केयर से ले सकते हैं.

Image Credit: MetaAI

बस यही गलती अंकुश से हुई और उन्होंने 0 दबा दिया. अंकुश को बताया कि आपका पार्सल चीन जा रहा था, इसमें आपका आधार कार्ड भी है. इसमें गैर कानूनी सामान है. आपका कनेक्शन ड्रग तस्करी से है...

Image Credit: MetaAI

इसके बाद उनकी वॉह्टऐप कॉल पर ट्रांसफर हुई और वीडियो में अंकुश को एक कस्टम ऑफिसर मिला. कस्टम ऑफिसर ने वीडियो कॉल पर ही अंकुश को अरेस्ट करने की धमकी के साथ-साथ पर्सनल डिटेल भी ली.

Image Credit: MetaAI

और बड़ी ही चालाकी से अंकुश के अकाउंट से पैसे निकाल लिये. इस दौरान अंकुश को डराया और धमकाया गया.

Image Credit: MetaAI

अंकुश के साथ ये पूरा वाकया 40 घंटों तक चला और इसके बारे में यूट्यूबर ने वीडियो के जरिए बताया.

Image Credit: MetaAI

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here