Byline: Renu Chouhan
                            
            
                            
                            
            
                            18/10/2024
                            
            
                            सर्दियों में AC को कवर करना चाहिए या नहीं, ये है सही जवाब
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: MetaAI
                            
            
                            गर्मियां जा चुकी हैं और सभी के घरों में अब AC का इस्तेमाल भी बंद हो चुका है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: MetaAI
                            
            
                            अक्सर भारतीय घरों में जिन चीज़ों का इस्तेमाल नहीं होता उन्हें हम लोग अच्छे से पैक करके रख देते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: MetaAI
                            
            
                            सबसे पहले ये जानिए कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक को प्लास्टिक से पैक करना ठीक नहीं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: MetaAI
                            
            
                            क्योंकि उनमें जंग लगने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं, क्योंकि मॉइश्चर उन्हें अंदर के खराब कर सकता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: MetaAI
                            
            
                            ठीक वैसे ही AC को भी प्लास्टिक रैप नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस दौरान ठंड-गर्म से बनी नमी या ओस, इसे अंदर से खराब कर सकती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: MetaAI
                            
            
                            और अगर इसमें डायरेक्ट पानी गया तब तो ये पूरी तरह से ही खराब यानी इसमें जंग लग सकती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: MetaAI
                            
            
                            इसीलिए मार्केट में मिलने वाले वॉटरप्रूफ कवर्स से ही AC को कवर करें.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: MetaAI
                            
            
                            इसके अलावा कवर करने से पहले AC को अच्छे से साफ कर लें या फिर सर्विस करवा लें.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: MetaAI
                            
            
                            इससे वो बिल्कुल भी डैमेज नहीं होगा और अगले सीज़न बढ़िया चलेगा.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                             इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            सर्दियों में फूल देने वाले 7 पौधे
                            
            
                            दिल्ली की पहली FIR, '45 आने' की चोर ने की थी चोरी
                            
            
                            चाणक्य ने बताया कैसा व्यक्ति जीवनभर रहता है गरीब
                            
          
         
                                   
                                         Click Here