ये हैं दुनिया के 7 सबसे बड़े डायनासौर

Story created by Renu Chouhan

10/12/2024

डायनासौर तो अब रहे नहीं लेकिन इनके अस्तित्व का क्रेज़ आज भी लोगों के बीच बरकरार है, खासकर बच्चों में.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए आज आपको ऐसे 7 डायनासौर के बारे में बता रहे हैं, जिनका नाम आकार में सबसे बड़े डायनासौर के तौर पर शामिल है.

Image Credit: Unsplash

अरजेंटिनोसॉरस (Argentinosaurus) - 100 फीट लंबा और 100 टन (1 लाख किलोग्राम) से ज्यादा भारी था ये डायनासौर. इसका नाम सबसे बड़े डायनासौर के तौर पर मौजूद है.

Image Credit: Unsplash

पैटागोटाइटन (Patagotitan)- 8 मीटर लंबा ये डायनासौर भी अरजेंटिना से ही था. सिर्फ इसके पैरों की लंबाई ही 3 मीटर थी.

Image Credit: Unsplash

ड्रेडनॉनटस (Dreadnoughtus) - 8 अफ्रीका के हाथियों के बराबर वजन वाला ये डायनासौर भी आकार में काफी बड़ा रहा है. इसका वजन 59 टन तक हुआ करता था.

Image Credit: Unsplash

सुपरसौरस (Supersaurus): 105 फीट लंबा ये डायनासौर छिपकली के आकार जैसा था.

Image Credit: Unsplash

सौरोपोसेडन (Sauroposeidon) - 110 मिलियन सालों पहले ये डायनासौर धरती पर मौजूद सबसे लंबे डायनासौर में से एक था.

Image Credit: Unsplash

अलमोसौरस (Alamsaurus) - नॉर्थ अमेरिका में पाए गए इन डायनासौर की लंबाई 98 फीट से ज्यादा थी और वजन 33 टन से भी ज्यादा.

Image Credit: Unsplash

स्पिनोसौरस(Spinosaurus) - शिकार के लिए पॉपुलर ये डायनासौर अपने बड़े आकार के लिए भी जाना जाता था.

Image Credit: Unsplash

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here