9/11 हमले को हुए 23 साल पूरे, 2,977 लोगों ने गवाई थी जान
Story created by Renu Chouhan
11/09/2024 इतिहास में 11 सितंबर की तारीख में दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
11 सितंबर, 2001 को इस्लामिक चरमपंथी समूह अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टावरों पर हमला किया था. इस हमले में 2,977 लोग मारे गए थे.
Image Credit: X/aisha_c10
2007 में आज ही के दिन येरूशलम से सटे डेविड शहर में लगभग 2000 साल पुरानी सुरंग की जानकारी हुई थी.
Image Credit: Pixabay
1965 में 11 सितंबर को ही भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने दक्षिण पूर्वी लाहौर के निकट बुर्की शहर पर कब्जा कर लिया था.
Image Credit: Pixabay
1906 में 11 सितंबर को ही महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था.
Image Credit: Pixabay
1896 में आज ही के दिन ही प्रथम विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो, अमेरिका में हुआ था.
Image Credit: Pixabay
2003 में आज ही के दिन चीन के विरोध के बाद भी तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा से अमेरिकी राषट्रपति जॉर्ज बुश मिले थे.
Image Credit: Pixabay
1973 में 11 सितंबर के दिन ही चिली के राष्ट्रपति साल्वाडोर अलांदे का सैन्य तख्तापलट हुआ था.
Image Credit: Pixabay
1911 में 11 सितंबर के दिन ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से पहला शतक जमाने वाले क्रिकेटर लाला अमरनाथ का जन्म हुआ.
Image Credit: X/ICC
1919 में आज ही के दिन आधुनिक काल के प्रसिद्ध हिन्दी व राजस्थानी लेखक कन्हैयालाल सेठिया का जन्म हुआ था.
Image Credit: Pixabay
2006 में आज ही के दिन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लगातार तीसरी बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
Image Credit: X/rogerfederer
2005 में 11 सितंबर के दिन ही गाजा पट्टी में 38 सालों से जारी सैन्य शासन खत्म करने की घोषणा की थी.
Image Credit: Pixabay
और देखें
अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?
भारत की इकलौती नदी जो उलटी बहती है?
लद्दाख की वो सड़क जहां बंद गाड़ियां अपने आप चलती हैं
आखिर बादलों में क्यों चमकती है बिजली?
Click Here