Byline - Renu Chouhan
 अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?
             
 Image Credit: Pixabay
  क्या ऐसा पॉसिबल है? आपके दिमाग में भी ये सवाल जरूर आया होगा. 
             
 Image Credit: Pixabay
  इसका जवाब आपको बता दें कि हां ऐसा होता है, अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स यानी अंतरिक्ष यात्रियों की हाइट बढ़ जाती है.
             
 Image Credit: Pixabay
  ऐसा क्यों होता है, इसके बारे में सुनीता विलियम्स ने भी खुद बताया था.
             
 Image Credit: Pixabay
  दरअसल, ये बात सभी जानते हैं कि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता.  
             
 Image Credit: Pixabay
  गुरुत्वाकर्षण न होने से मतलब है कि कोई भी चीज़ अपनी जगह से हिलेगी ही नहीं, यानी जो वस्तु जहां है वहीं घूमती रहेगी.
             
 Image Credit: Pixabay
  जैसा आपने अंतरिक्ष यात्रियों को अपने यान में बिना किसी सपोर्ट के घूमते हुए देखा होगा.
             
 Image Credit: Pixabay
  अंतरिक्ष में इसी गुरुत्वाकर्षण न होने की वजह से रीढ़ की हड्डी पर कोई दवाब नहीं पड़ता, जिस वजह से वो लूज़ हो जाती है यानी फैलती है.
             
 Image Credit: Pixabay
  इसी प्रक्रिया की वजह से 2 से 3 इंच तक अंतरिक्ष यात्री लंबा हो जाता है. 
             
 Image Credit: Pixabay
  इसी वजह से अंतरिक्ष यान बनाते हुए बढ़ती हाइट का ध्यान रखा जाता है.
             
 Image Credit: Pixabay
  लेकिन ये टेम्परेपी होती है, यानी जैसे ही ये अंतरिक्ष यात्री वापस पृथ्वी पर आते हैं तो कुछ महीनों में उनकी हाइट पहले जितनी हो जाती है.
             और देखें
  आखिर बादलों में क्यों चमकती है बिजली?
  गुस्से में अकबर दुश्मनों को देता था ऐसी खौफनाक सज़ा
  लद्दाख की वो सड़क जहां बंद गाड़ियां अपने आप चलती हैं
  ऐसे व्यक्ति से दूसरे लोग ही नहीं भगवान भी खुश रहते हैं
     Click Here