लद्दाख की वो सड़क जहां बंद गाड़ियां अपने आप चलती हैं

Byline: Renu Chouhan

09/09/2024

Image credit: Unsplash

अब ये पढ़कर आप बोलेंगे कि ढलान वाले रोड पर तो गाड़ी अपने आप ही चलने लग जाती है, वहां आपको स्पीड देने की जरूरत नहीं पड़ती.

लेकिन आपको बता दें कि लद्दाख का ये रोड ही नहीं बल्कि आस-पास की पहाड़ियां कुछ अजीब हैं.

Image credit: Unsplash

इस पहाड़ी की वजह से ही यहां गाड़ियां अपने आप चलती हैं, बिना रेस दिए.

Image credit: Unsplash

लद्दाख में इस पहाड़ी को लोकल लोग चुंबकीय पहाड़ी, मिस्ट्री हील, ग्रेविटी हील या मैग्नेटिक हिल भी कहते हैं.

Image credit: Unsplash

ये जगह समुद्र तल से लगभग 14 हज़ार फीट की ऊंचाई पर है, यहां पहाड़ी के पास मौजूद बीच सड़क पर न्यूट्रल में कार 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.

Image credit: Unsplash

जी हां, सही पढ़ा आपने यहां आप कहीं भी ऐसे ही गाड़ी पार्क नहीं कर सकते, यहां पार्किंग के लिए खास जगहों को मार्क किया गया है.

Image credit: Unsplash

इस हिल के बारे में लोगों को 1930 में पता चला, तब से ही ये जगह लोगों के बीच अट्रैक्शन का केंद्र बनी हुई है.

Image credit: Unsplash

कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि इस पहाड़ी के बीच मौजूद सड़क एक ऑप्टिकल भ्रम है यानी दिखती कुछ और है लेकिन होती कुछ और है.

Image credit: Unsplash

यहां के लोकल लोग का मानना है कि ये सड़क कभी सीधे स्वर्ग जाती थी, जो लोगों को अपने आप ऊपर खींच लेती थी.

Image credit: Unsplash

इतना ही नहीं इस पहाड़ी के ऊपर से गुज़रने वाले हवाई जहाज या विमानों में तकनीकी खराबी आ जाती है.

Image credit: Unsplash

कुल मिलाकर इस पहाड़ी का रहस्य अभी भी अनसुलझा है, लेकिन ये बात सच है कि आज भी धरती पर कई ऐसी जगहें हैं जहां ग्रैविटी फोर्स  नज़र नहीं आती.

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत की एकलौती नदी जो उलटी बहती है?

चाणक्य ने बताया किस घर में खुद आती है लक्ष्मी

बाघों को मारने की शौकीन थी ये रानी, शिकार की भनक लगते ही भूल जाती थी भूख प्यास

बीच मैदान में ओलिंपिक खिलाड़ी ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज़

Click Here